Friday, September 18, 2015

Breakup Before Love - A novel

After a long wait, finally my new book "Breakup before love" is out now.


Blurb : Anoop, a crazy lover, struggling to lead a normal life, and slowly moving on towards it, meets Ritu, the girl he loved. On seeing her after three years, he is confused whether she will recognize him or not. Her sudden reappearance drags him into the past. Friendship, love and betrayal left him blank and completely stranded but the way she reacts after seeing him gives him a ray of hope. It seems as if nothing had gone wrong with them. They hug each other and burst into tears unmindful of the people around them. Anoop repents for dreadful mistake he had committed in past, and now wants her back in his life. He requests her for a permanent relationship. But will Ritu come back into his life again? Will she forgive him? And will their life start over again?


About the author : Raj Singh was born in Gaya,Bihar. He studied Spanish Language in The English and Foreign Languages University, Hyderabad as well as he holds a bachelor degree in Tourism Studies (IGNOU) and currently works in a multinational company. Raj Singh, in his first book, Anna Hazare "Adhoori jeet ke nayak", has highlighted the life of Anna Hazare and the Jan Lokpal Bill and its movement. His book has been selected for Polar Research. His latest book Breakup before Love is out now in all leading offline and online book stores. I hope you have liked the blurb and grab your copy. If still you are confused, please do watch the promo (video) of the book then decide.

Here's where you can place your order : 

http://tinyurl.com/nm5glag (Amazon.in) 
http://tinyurl.com/qgowx4b (Flipkart.com)
http://tinyurl.com/pvd8sqe (Infibeam.com)
http://www.uread.com/book/breakup-before-love-raj-singh/9789384028503



Other books : Anna Hazare - Adhoori jeet ke nayak (Hindi)



Here's link to grab your copy : 

http://tinyurl.com/q7j4frf
http://tinyurl.com/qct6pxf

Interview :

http://www.writerstory.com/raj-singh-interview-breakup-before-love-book/





Wednesday, August 26, 2015

सोशल मीडिया का दुरूपयोग और उसका परिणाम

कहा जाता है कि जरुरत से ज्यादा हर चीज़ नुकसान-दायक होता है। आज-कल लगातार कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जसलीन-सरबजीत केश में। पहले रोहतक के दो जांबाज बहनो ने और अब जसलीन कौर ने बहादुरी के नाम पर खूब वाहवाही लूटी रही है। मगर यह कितना जायज है इसके लिए हम बिना प्रयास किये ही एक-तरफ़ा फैलसा सुना देते हैं और तो और इनाम की राशि भी तय कर देते हैं। मगर सबसे शर्म की बात तो ये है कि इन चीजों की जाँच -परोख किये बगैर हम लोग भी इन बाह्यात चीजो को हवा भी दे देते है और ये भी नहीं समझते कि इससे किसी की जिंदगी बर्बाद हो सकती है। चलो, हमारे पास जाँच -परख करने का वक़्त और न ही स्रोत होता और कुछ चीजों को ज्यादा तबज्जो देते हुए उसे सोशल मिडी साइट्स पर शेयर करना शुरू कर देते हैं, मगर हमारी मीडिया,जिनके पास वक़्त और स्रोत दोनों होता है, फिर वो इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाते है? हमसब जानते है कि लोग मिडिया की कही-दिखाई बातों पर विश्वास करते है, मगर ऐसा कई बार देखने को मिलता है कि मीडिया द्वारा दिखाई गयी हर चीज़ सही नहीं होती और यही कारण है कि आज मीडिया की अपनी विश्वसनीयता खोते जा रही है। मीडिया ही नहीं, हमारी पुलिस भी कई बार तथ्यों को बिना जाने-समझे हड़बड़ी दिखाते हुए बेकसूरों को ही पकड़ कर हवालात में डाल देती है। आज सोशल मीडिया के दौर में लोगो को फेमश होने का बुखार लग गया है। और ऐसा ही कुछ दिल्ली में देखने को मिल रहा है। 24 अगस्त को जसलीन नाम की लड़की ने सरबजीत नाम के लड़के की फोटो फेसबुक पर यह कहते हुए शेयर कर दिया कि उसने उसपर अभद्र टिप्पणी किया था और इस फोटो को लोग इतने ज्यादा शेयर और लाइक करने लगे कि लड़की रातों-रात फेमश हो गयी और लड़का देखते ही देखते पुरे हिन्दुस्तान के लिए विकृत, छिछोरा और गुंडा बन गया। फेसबुक को छोड़िये, हमारी मीडिया ने भी उसे कई ऐसे नाम दिए। इतना ही नहीं, मीडिया ने तो अपनी खुद की ट्रायल भी शुरू कर दी और रातों-रात सरबजीत को रेपिस्ट टाइप का इंसान घोषित कर दिया। उसके बाद बारी आई पुलिस की, पुलिस ने भी बिना किसी जाँच-शिनाख्त किये उसे गिरफ्तार कर लिए और इसका नतीजा यह हुआ की सरबजीत को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया, वह कही भी मुँह दिखाने लायक नहीं रहा। लेकिन साच को आंच कहा ? देर से ही सही सच्चाई आखिर सामने आने लगी है और कुछ चश्मदीद पुरे मामले को बयां भी कर रहे है। और देखा जाय तो अभी तक जो तथ्य सामने आये है, उससे तो यही लगता है कि उस दिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था जिसके लिए सरबजीत को इतने गलत तरीके से दुनिया के सामने पेश किया जाना चाहिए था। लेकिन अगर सच कहा जाए तो हमसब, मीडिया और पुलिस सब उतने ही कसूरवार हैं, जितना जसलीन। अगर हम लोग जसलीन के पोस्ट को शेयर करने से पहले जाँच कर लेते तो आज सरबजीत को न तो उसे अपनी नौकरी गवानी पड़ती नहीं ही उसे गलत नज़र से देखा जाता। अब सवाल यह उठता है कि क्या हमलोगों, मीडिया, पुलिस और जसलीन का यह फर्ज नहीं बनता कि कम से कम एक बार ही सही, उससे (सरबजीत) लेकिन माफ़ी मांगें? दूसरा सवाल, क्या पुलिस को जसलीन के खिलाफ मुकदमा चलाना चाहिए कि नहीं ? क्या मीडिया के खिलाफ कार्यवाई नहीं होनी चाहिए? क्या हम सच में सोशल मीडिया का इस्तेमाल सही तरीके से कर रहे हैं? क्या सरबजीत को मीडिया और अन्य लोगों के खिलाफ मानहानि का दावा नहीं करना चाहिए? हमारी आपलोगों से अपील है कि कृपया किसी भी चीज़ को शेयर करने और उसपर अपनी राय देने से पहले एक बार तथ्यों की जाँच कर लें क्योंकि इससे किसी की जिंदगी तबाह हो सकती है। साथ ही साथ मैं यह भी गुंजाइश करूँगा कि किसी भी बात को शायर करने से पहले अच्छी तरह से उसके परिणाम को भी जान लें आपकी एक झूठ की वजह से लोग आप पर तो विश्वाश करना छोड़ ही देंगे हो सकता है कल सच में अगर कुछ गलत हो रहा होगा तब भी लोग आपका साथ देने से कतराएंगे। सोशल मीडिया इंसान को इंसानियत से जोड़ने के लिए है न ही तोड़ने के लिए। TRP की होड़ में इतना भी न गिरो की किसी की जिंदगी बर्बाद हो जाये। बंद करो यह मीडिया ट्रायल का घिनौना नाच। कोर्ट और पुलिस को उसको अपना काम करने दो। https://www.youtube.com/watch?v=1v6h1PiyHHA

Monday, July 27, 2015

उम्मीद और हिम्मत का नाम अब्दुल कलाम आज़ाद!

पता नहीं क्यों मगर जब भी मैं अपने आप को देखता हूँ कभी खुद को खुसनसीब तो कभी सबसे दुर्भाग्यशाली समझता हूँ। मैनें बीसवीं सत्तावादी में में जन्म लिया मगर मैंने दो सत्तावादियां जी और यूँ कहें तो जी रहा हूँ - बीसवीं और इक्कीसवीं। मैनें ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, एंडी फ्लावर जैसे लोगो को खेलते देखा तो कभी निरुपमा रॉय जैसी महिला को देखा जिससे देखने पर माँ की ममता क्या होती है, दूर प्रदेश में बैठा आदमी भी समझ जाता था और मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह की ग़ज़लें सुनकर अपनी उदासी को दूर किया, तो कभी कभी सदाबहार देव आनंद और प्राण साहब जैसे मशहूर कलाकारों की फिल्मों का लुफ्त उठाया, मगर इनमें से बहुत लोग एक- एक करके हमसे दूर चलें गएं और छोड़े गएं तो सिर्फ अपनी अदाकारी और कारनामें। ऐसे और भी लोग हैं जो शायद ही हमारी आने वाली पीढ़िया में देख पाएंगी जैसे कि अमिताभ बच्चन, रहमान और गुलजार साहब व अन्य। और भी कई लोग हैं जिनका नाम नाम मुझे याद नहीं आ रहा । लेकिन आज जब आपके निधन की खबर मिली तो ऐसा लगा कि उपरवाले ने हमारे पैरों तले से जमीन ही खिंच ली है। सच कहें तो आज, जितना मैं अपने आप को दो सदियाँ जीने वाला इंसान समझकर खुदनसीब समझता था, उससे कहीं ज्यादा आज अपने आपको बदनसीब समझता हूँ। काश के सदी यही रुक जाए क्योंकि और हिम्मत नहीं है हम में ऐसी काली रातों को देखने की। आपको लोग भले ही मिसाइल मैन के नाम से जानते हैं लेकिन मैंने हमेशा आपको हर इंसान में, चाहे बुड्ढा हो या एक बच्चा, एक उम्मीद की तरह देखा है। और मैं आशा करता हूँ कि जब तक दुनिया में "उम्मीद" नाम का शब्द विराजमान रहेगा तब-तक आप लोगों के सबसे बड़े प्रेरक के रूप में जाने जायेंगे। सपनों को सच कैसे किया जाता है, लोगों ने आपसे सीखा है। सच कहें तो उम्मीद और हिम्मत का नाम ही अब्दुल कलाम आज़ाद है।