वो school life ... भी क्या life थी,
शायद ज़िन्दगी के सबसे हसीन लम्हें थे .
वो दोस्त , वो यार ...
वो बचपन का पहला प्यार ...
वो रोज time table बनाना ..
वो दोस्तों से वादे करके मुकर जाना ..
वो exams में रात -रात भर जागना ..
वो exams में पडोसी के copy में झाकना ..
वो class में उनको ही देखते रहना ..
और उनके देखने पर ..नजरो को फेर लेना ...
वो teachers की बुराई करना ..
वो school में बस principal से डरना ..
वो juniors से मजे लेना ..
वो बात - बात पर treat देना ..
वो class में chewing gum खाना ..
वो रोज प्यार के नए definition देना ..
वो छोटी से छोटी बातों पर पंगे ले लेना ..
सच में , ये school life, शायद जिंदगी के सबसे हसीन लम्हें थे ..
I M Found of those days ,& can never forget.
No comments:
Post a Comment